बखरी सरेह में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

बखरी सरेह में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

Deadbody found in Bakhari Patahi farm east champaran
पताही: थाना क्षेत्र के बेतौना पंचायत के चैनपुर नरकटिया पथ के समीप सड़क किनारे नासी से एक व्यक्ति का शव पताही पुलिस ने बरामद किया है। 

शव को कब्जे में कर के पुलिस थाने ले आई है और कार्यवाई में जुट गई है। थाना क्षेत्र के चैनपुर सड़क किनारे से पुलिस ने 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। जब पुलिस शव को पहचान के लिए थाना परिसर में लाई, तभी बखरी पंचायत के वार्ड नंबर 3 के अशोक साह ने शव को देखते ही बताया कि यह मेरा लड़का रवि कुमार है जो कल सुबह 7:00 बजे वह अपने घर से गंजी और हाफ पेंट में निकला था। 

इस संबंध में पताही थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि शव के अन्त्यपरीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया है। यह घटना किस प्रकार घटी इसकी जांच की जा रही है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।




0 Response to "बखरी सरेह में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article