
अनाज से लदी गाड़ी पलटी, बाल- बाल बचे ड्राइवर
Sitamadhi (सोनबरसा): गुरुवार को जन वितरण प्रणाली के व्यापारी (डीलर) की अनाज से लदी हुई ट्रैक्टर दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में अचानक से गड्ढा में पलट गई ।
घटना सोनबरसा प्रखंड के भुतही कचोर गांव के दुर्गा मंदिर के समीप हुई जिसमें ड्राईवर बाल - बाल बच गए लेकिन गाड़ी पर लदी अनाज बोरी बिखर जिससे व्यापारी को काफी नुकसान पहुंचा है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर को किसी प्रकार बाहर निकाला गया।
न्यूज डेस्क
0 Response to "अनाज से लदी गाड़ी पलटी, बाल- बाल बचे ड्राइवर"
Post a Comment