
लाखों की डकैती, घर मालिक को बंधक बना घर वालों के साथ की मारपीट
Chakia (चकिया): स्थानीय टॉल प्लाज़ा के पास परसौनी गांव मे शनिवार मध्य रात्रि पांच की संख्या मे आए अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूट ली। घटना के संबंध में गृहस्वामी बैजू लाल यादव ने बताया कि वो शनिवार घर के दरवाजे पर सो रहे थे।रात्रि करीब बारह बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें कब्जे मे ले लिया और उनसे मारपीट करने लगे। अपराधी उन्हे मकान के कमरे तक ले गए तथा उनको कमरा खुलवाने के लिए बोले ।उक्त कमरे मे उनकी पत्नि मुद्रिका देवी तथा उनकी तीन लडकियां सो रही थी।
अपराधियों द्वारा मारने पीटने पर उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही सभी अपराधी कमरे मे घुस गए और लूटपाट करने लगे। इस दौरान अपराधियों ने उनकी पत्नि तथा गर्भवती बेटी सविता को बूरी तरह पीट कर घायल कर दिया।अपराधी एक किलो चांदी, पांच तोला सोना, एक मंगलसुत्र, मोबाइल सहित चालीस हजार रूपए नगद लूट कर ले गए।
उन्होने घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचे गश्ती दल को इसकी सूचना दी। इस बाबत आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी।
0 Response to "लाखों की डकैती, घर मालिक को बंधक बना घर वालों के साथ की मारपीट"
Post a Comment