
डीलर के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने बीडीओ को दिया आवेदन
पीपराकोठी: प्रखंड क्षेत्र के टिकैता गोविंदापुर पंचायत के सेमरा बेलवतिया गांव के डीलर विनोद प्रसाद के द्वारा राशन किरासन के वितरण में मनमानी के खिलाफ दर्जन भर उपभोक्ताओं ने बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
उक्त गांव के वार्ड सदस्य मन्शी गिरी के अलावे उपभोक्ता दीपक कुमार, रामपुकार गिरी, मनोज कुमार गिरी, विनोद गिरी, सहदली मियां, चुलाई मियां, देवीदयाल सिंह व बैजू प्रसाद सहित दर्जन भर उपभोक्ताओं ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ को देकर बताया है कि, डीलर विनोद प्रसाद द्वारा राशन किरासन के वितरण में मनमानी किया करता है और उपभोक्ताओं के साथ पूछने पर अच्छा व्यवहार नहीं किया करता है। सभी ने कहा है कि हम सभी उपभोक्ता से अनाज पर प्रति किलो एक रुपया व किरासन पर प्रति लीटर दो रुपये ज्यादा लिया जाता है तथा अनाज प्रति यूनिट पांच सौ ग्राम कम दिया जाता है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "डीलर के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने बीडीओ को दिया आवेदन"
Post a Comment