
लालसा ने थामा जाप का हाथ, चिरैया विधानसभा से हो सकती हैं प्रत्याशी
चिरैया: चिरैया जिला परिषद क्षेत्र नम्बर 42 और 43 कि पूर्व प्रत्याशी रही लालसा यादव ने जन अधिकार पार्टी का दामन थाम लिया है। मुजफ्फरपुर स्थित होटल ब्लू डायमंड में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उन्होंने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण समारोह में लालसा यादव ने कहा कि पार्टी ने चाहा तो आगामी विधानसभा चुनाव में चिरैया विधानसभा से उम्मीदवार बन सकती हूँ। चिरैया मेरी कर्मभूमि रही है। इसलिए एक-एक गली मुहल्ले की समस्याओं से मैं अवगत हूँ। यदि जनता जनार्दन ने मौका दिया तो चिरैया में विकास का इतिहास बना देंगे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "लालसा ने थामा जाप का हाथ, चिरैया विधानसभा से हो सकती हैं प्रत्याशी"
Post a Comment