परिवार नियोजन पखवाड़े के अंतर्गत परिवार नियोजन कैंप का किया गया आयोजन

परिवार नियोजन पखवाड़े के अंतर्गत परिवार नियोजन कैंप का किया गया आयोजन

Family planning camp at patahi
पताही: परिवार नियोजन पखवाड़े को लेकर ग्राम पंचायत राज परसौनी कपूर अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 32 के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० मोहनलाल प्रसाद के नेतृत्व में मुखिया महोदय अनिल कुमार के देखरेख में एवं केयर इंडिया के जिला फैमिलिप्लानिंग कोडिनेटर राणा फिड्रोस के निगरानी  में शोशल डिस्टेन्स को मद्देनजर  रखते हुए परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबन्धक बिरेन्द्र कुमार, आंगनवाड़ी सेविका रेखा कुमारी, फैसिलिटेटर नीरू देवी एवं आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से 21 लाभार्थी को प्रेगनेंसी जाँच ,वजन जाँच, बीपी जाँच एवं परिवार नियोजन परामर्श देते हुए परिवार नियोजन के कई साधन उपलब्ध कराया गया एवं 15 लाभार्थियों को अंतरा का सूई एएनएम मीना कुमारी के द्वारा दिया गया।

सराहनीय कार्य को देखते हुवे सभी आशा कार्यकर्ताओं को सेविका रेखा कुमारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर आशा, बिन्दु, रामझरी, रंजू, सोनू उपस्थित थी।

पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट



0 Response to "परिवार नियोजन पखवाड़े के अंतर्गत परिवार नियोजन कैंप का किया गया आयोजन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article