लगातार हो रही बारिश से दर्ज़न भर घर गिरे, किसी के हताहत की सूचना नहीं

लगातार हो रही बारिश से दर्ज़न भर घर गिरे, किसी के हताहत की सूचना नहीं

Barish se Phenhara  me ghar dhwast
फेनहारा: प्रखंड क्षेत्र में हो रही तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश से लगभग एक दर्जन आवासीय मकान ध्वस्त हो गए हैं।

प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर पंचायत के खान पिपरा, मनकरवा पंचायत के मनकरवा गाँव, बारा परसौनी पंचायत के इजोरबारा, फेनहारा पंचायत के जमुनिया गाँव के अरुण सिंह, जितेंद्र सिंह, श्रीकांत सिंह, रमापति देवी, नईम अंसारी, सत्तार अंसारी, अब्दुल सलाम, इमामुद्दीन, सहित अन्य लोगों का आवासीय मकान गिर गया है। लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नही है।

वहीं अंचलाधिकारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि घर गिरने की जानकारी मिला है और कर्मचारी को जाँच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट को आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दिया जाएगा।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "लगातार हो रही बारिश से दर्ज़न भर घर गिरे, किसी के हताहत की सूचना नहीं"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article