
एसएसबी के द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री का किया गया वितरण
संग्रामपुर (Sangrampur): 71वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के बचाव एवं राहत दल के द्वारा पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो एवं अन्य इलाको से टूटे हुए भवानीपुर गांव में 100 ग़रीब परिवारों को बीच सूखा राहत सामग्री वितरित किया गया। 71वीं वाहिनि के संजीव कुमार कार्यवाहक कमान्डेंट अपनी पूरी टीम के साथ राहत कार्य को संचालित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि अपने पिछले दौरे के दौरान सीमांत मुख्यालय पटना के महानिरीक्षक संजय कुमार ने बाढ़ प्रभावित सुदूर इलाको के लोगो की हालत देखी थी और इन गाँवो के प्रभावित लोगों में राहत सामग्री बांटने का आदेश दिया था। सुनील कुमार ध्यानी उप महानिरिक्षक क्षेत्र मुख्यालय बेतिया ने राहतकार्य की पूरी योजना बनाई। आईजी की प्रेरणा से यह राहत कार्य बाढ़ग्रस्त में चलाया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि अब तक इस सुदूर गांव सुध लेने कोई नेता या अधिकारी नही आये थे। उन्होंने इस मानवीय कार्य के लिए एसएसबी के संजीव कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार, उप कमांडेंट निरीक्षक अभय कुमार, उदय कुमार, राजकुमार, राजन कुमार, वारिश हैदर, प्रवीण भुजबल, नौशाद आलम, नरेन बसुमेत्री, संतोष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सहित 71वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के पूरे टीम का हृदय से धन्यवाद किया।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "एसएसबी के द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री का किया गया वितरण"
Post a Comment