
बाढ़ ने मचा दी है तबाही, सामाजिक कार्यकर्ताओं के भरोसे जी रहे हैं लोग
Keshariya (केसरिया): संसू नगर पंचायत के 1 नंबर वार्ड से लेकर यह 11 नंबर के वार्ड तक भीषण बाढ़ के पानी से सभी घरों का बुरा हाल हो गया है। बाढ़ के पानी घुटनों तक होने के कारण सभी लोगों के जीवन- यापन में बहुत ही कठिनाई आ रही है।
वहीं पर केसरिया नगर अध्यक्ष रिंकू पाठक ने बताया कि बाढ़ में घिरे हुए सभी लोगों का वार्डो मे तीन जगहों पर किचन सैड बनाया गया है। जिसमें सारंगपुर वार्ड नंबर 3 में लगभग 900 आदमी का खाना खिलाया जा रहा है और नगर के मध्य विद्यालय में दो हजार आदमी एवं वार्ड नंबर 11 में पुरानी बाजार समुदायिक भवन में लगभग 3000 आदमी को खाना खिलाया जा रहा है।
11 नंबर के वार्ड पार्षद पति एवं पूर्व वार्ड पार्षद श्याम बाबु प्रसाद ने बताया कि खाने मे चावल दाल आलू, सोयाबीन और चना का सब्जी खिलाया जा रहा है ।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ने बताया कि पूरे केसरिया नगर में 150 आदमी के लिए प्लास्टिक का वितरण भी किया गया है। वार्ड नंबर 11 में मेन रोड पर करीब 3 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "बाढ़ ने मचा दी है तबाही, सामाजिक कार्यकर्ताओं के भरोसे जी रहे हैं लोग"
Post a Comment