
सुगौली में ग्रामीणों ने काटा प्रखण्ड मुख्यालय पर बवाल
सुगौली: थाना क्षेत्र के दक्षिणी श्रीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 के भटवालिया हनुमान मंदिर के पास आम गैरमजरूआ जमीन को कुछ असामाजिक तत्व जबरन अपने कब्जे में करना चाह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्य सड़क का अभी तक उचित निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस रोजमर्रा समस्या से जुझ रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया, जिससे लोगों ने सैकड़ों की संख्या में प्रखंड मुख्यालय पहुंच जमकर बवाल काटा।
जन अधिकार पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष अविनाश तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय तथा प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए धरना दिया।
तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज बैठा ने ग्रामीणों की भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और अविनाश तिवारी को आश्वासन देते हुए कहा की अगले 24 घंटे के अंदर इस संदर्भ में उचित कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर दीपक कुमार यादव, मुकेश महतो, रामायण महतो, राहुल महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "सुगौली में ग्रामीणों ने काटा प्रखण्ड मुख्यालय पर बवाल"
Post a Comment