
पताही के खुटौना में आरएसएस का गुरुदक्षिणा कार्यक्रम
पताही: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पताही के तत्वावधान में सोमवार को प्रखण्ड अंतर्गत खुटौना गांव में गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कायर्क्रम का उदघाटन आरएसएस के मोतिहारी जिला कार्यवाहक कृष्णकुमार, जिला प्रचार प्रमुख अभिषेक पांडेय और पताही प्रखण्ड कार्यवाह सुजीत पांडेय ने संयुक्त रूप से गुरुजी और भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण और दिप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कार्यवाह कृष्णकुमार ने बताया कि संघ में प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसमें स्वयंसेवक साल में एक बार भगवा ध्वज को गुरु मानकर पूजन करते है। इस कड़ी में आज पताही के खुटौना में यह कार्यक्रम हुआ। आगामी 8 जुलाई को प्रातः बलुआ और सायं में परसौनी गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में रंजन कुमार, राजन कुमार, चन्दन कुमार, अरविंद कुमार, विवेक पांडेय, रितेश कुमार, श्यामल कुमार, गुलशन कुमार समेत दर्जनो स्वयंसेवक उपस्थित थे।
0 Response to "पताही के खुटौना में आरएसएस का गुरुदक्षिणा कार्यक्रम"
Post a Comment