
परिवर नियोजन कैम्प का किया गया आयोजन, लाभार्थियों को दिए गए परिवार नियोजन के साधन
पताही: परिवार नियोजन पखवाड़े को लेकर ग्राम पंचायत राज जिहुली अंतर्गत पंचायत भवन के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 मोहनलाल प्रसाद के नेतृत्व में शोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखते हुए परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमें केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबन्धक बिरेन्द्र कुमार, बीसीएम विमलेन्दु शेखर, फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से 12 लाभार्थी को प्रेगनेंसी जाँच, वजन जाँच, बीपी जाँच एवं परिवार नियोजन परामर्श देते हुए अंतराल की सूई एएनएम अनिता लकड़ा के द्वारा दिया गया। साथ ही 16 लाभार्थी को परिवार नियोजन के अन्य साधन उपलब्ध कराए गए।
मौके पर फैसिलिटेटर सीता वर्मा, आशा बिन्दु, नीलम, गायत्री, निर्मला, रीमा, गुड्डी उपस्थित थीं।
0 Response to "परिवर नियोजन कैम्प का किया गया आयोजन, लाभार्थियों को दिए गए परिवार नियोजन के साधन"
Post a Comment