
चार दिनों पहले डूबी बच्ची का शव यमुनी नदी से हुआ बरामद
Ghodasahan (घोड़ासहन): थाना क्षेत्र के निमोइया गाँव में एक 13 वर्षीय लड़की का शव यमुनी नदी से गुरुवार को बरामद किया गया। बरामद शव की पहचान स्थानीय विश्वनाथ महतो की पुत्री छठीया कुमारी के रूप में की गयी है।
मृतक सोमवार देर संध्या को घर के पास ही यमुनी नदी के पास से शौच करने के बाद घर लौट रही थी कि अचानक पैर पिसल जाने के कारण नदी में गिर कर डूब गयी। उसके बाद बच्ची की काफी तलाश की गयी। जिसके बाद गुरुवार को पानी से ऊपर आ जाने के बाद ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला।
इस संबंध में सीओ रणधीर कुमार ने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी मुआवजे की सहायता राशि देने की बात कही। वहीं घोड़ासहन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोष्टमॉर्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया।
घोड़ासहन थाना अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा नदी में डूबने के लेकर थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "चार दिनों पहले डूबी बच्ची का शव यमुनी नदी से हुआ बरामद"
Post a Comment