
वर्चुअल रैली की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
पीपराकोठी: प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई।अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने की।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने आगामी 10 से 12 जुलाई को मोतिहारी नगर भवन में आयोजित भाजपा के विभिन्न मोर्चा मंच के प्रस्तावित वर्चुअल रैली की तैयारी पर चर्चा की, जिसको सांसद सह भारत सरकार के पूर्व कृषि मंत्री राधामोहन सिंह संबोधित करेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया की वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगो को जूम एप्प के माध्यम से जोड़ा जाय। साथ ही बैठक में पार्टी के विभिन्न कार्यो की समीक्षा भी की गई।
इस बैठक में विधानसभा प्रभारी कामेश्वर चौराशिया, जिला मंत्री पुजेश श्रीवास्तव, रामेश्वर महतो, महामंत्री राजकिशोर सिंह, मंडल प्रभारी गुड्डू सिंह, संयोजक अरुणोदय पाण्डेय, भाजयुमो अध्यक्ष राजू सिंह पटेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्यामाकांत सिंह, मेराज आलम, राजू सिंह, उमेश गिरी, श्यामल किशोर गुप्ता, मो.जलालुदीन राय, विशाल कुमार गुप्ता, आशिष पांडेय, रंजन गुप्ता अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "वर्चुअल रैली की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक"
Post a Comment