ढाका विधायक फैसल रहमान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अन्य चार लोगों पर भी मंडरा रहा है खतरा

ढाका विधायक फैसल रहमान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अन्य चार लोगों पर भी मंडरा रहा है खतरा

Mla Faisal Rahaman Dhaka
ढाका: एक सनसनीखेज खबर आ रही है। स्थानीय विधायक फैसल रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

विधायक एवं उनके संपर्क में रहनेवाले 4 अन्य व्यक्तियों को पिछले कुछ समय से सर्दी-खांसी-बुखार की शिकायत थी। इसलिए एहतियातन पाँचों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। जिसमें से विधायक की रिपोर्ट आज आ गई और वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि अन्य 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट कल आएगी। अन्य 4 व्यक्तियों में विधायक के पी ए, कुक, ड्राइवर एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है।

विधायक फैसल रहमान ने खुद को पटना के राजा बाजार स्थित अपने घर में ही आइसोलेट कर लिया है। इस खबर के बाद पिछले दिनों उनसे मिले लोगों में बेचैनी का आलम है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के संक्रमण से अबतक कई दिग्गज नेता भी अछूते नहीं रहे हैं। फिलहाल विधायक फैसल रहमान के जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके शुभचिंतक दुआ और प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "ढाका विधायक फैसल रहमान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अन्य चार लोगों पर भी मंडरा रहा है खतरा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article