
अपहृत ट्रक ड्राइवर की पाँच दिन बाद मिली लाश, चचेरे साले पर हत्या का आरोप
चकिया: सुशासन की सरकार भले ही लाख दावे कर ले लेकिन अपराध का ग्राफ कम होने का नाम ही नही ले रहा है। ताज़ा मामला मेहसी के भिमलपुर पंचायत का है, जहाँ एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण पिछले दिनों चकिया के बालू मंडी से कर लिया गया लेकिन आज उक्त ट्रक ड्राइवर का शव चकिया थाना क्षेत्र के बारा घाट से बरामद हुआ।
पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज कर मामले की लीपापोती में जुट गई लेकिन जैसे ही मृतक ड्राइवर का शव गांव में पहुँचा परिजन सहित ग्रामीण उग्र हो गए व शव का दाह संस्कार आरोपित, जो कि मृतक का चचेरा साला है, के घर पर करने के लिए अडिग हो गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मेहसी थाना की पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणों के आक्रोश पर काबू पाया व मृतक ड्राइवर के शव को नदी किनारे दाह संस्कार करवाया। वहीं शव को देख परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है ।
0 Response to "अपहृत ट्रक ड्राइवर की पाँच दिन बाद मिली लाश, चचेरे साले पर हत्या का आरोप"
Post a Comment