ई-रिक्शा चालकों ने एनएच जाम कर विरोध प्रदर्शन किया

ई-रिक्शा चालकों ने एनएच जाम कर विरोध प्रदर्शन किया

E rickshaw chakia road jam 2020
चकिया: नगर पंचायत टेंडर बन्दोबस्तीधारी द्वारा निर्धारित राशि से अधिक रुपया लेने से नाराज ई- रिक्शा चालकों का फुटा गुस्सा। गुरुवार को न्यू बाईपास चौक के पास  एनएच 28 पर अपना ई-रिक्शा खड़ा कर वाहनों का परिचालन ठप्प कर दिया। इस दौरान अधिक राशि उगाही के विरोध में टेंडर लेने वाले संवेदक तथा सबंधित अधिकारियों के विरोध में जम कर प्रदर्शन किया।लगभग एक घंटे तक चले जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों की लम्बी कतार लग गयी तथा इस मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों तथा वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

सूचना पर पहुंचे एसआई दिनेश शर्मा ने ई-रिक्शा चालकों को समझा बुझाकर तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया तो एनएच पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। वहीं ई - रिक्शा चालक अपने अपने ई-रिक्शा से शिकायत लेकर डीएसपी के आवासीय कार्यालय व थाना भी पहुंचे। पुनः नगर पंचायत कार्यालय जाकर लिखित शिकायत पत्र दिया। इस बाबत ई- रिक्शा चालक राजू कुमार, कृष्णा कुमार, किशोर कुमार, सिकंदर कुमार, संजय कुमार, अवधेश कुमार, सुरेश कुमार, नुर आलम, सुरेश राम, सुनिल चौरसिया सहित अन्य का कहना था कि लॉकडाउन के कारण  आर्थिक स्थिति जर्जर हो चुकी है तथा अभी लोग सफर करने से बच रहे हैं। सपरिवार भुखमरी के कगार पर हैं। दो समय का भोजन चलाना मुश्किल है। ऐसे में अधिक रूपया लेना कहीं से उचित नहीं है।

 इस सम्बन्ध में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राधेश्याम मिश्रा ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है जांचों उपरांत दोषी पाये जाने वाले संवेदक का टेंडर भी रद्द कर कर दिया जायेगा।




0 Response to "ई-रिक्शा चालकों ने एनएच जाम कर विरोध प्रदर्शन किया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article