
गुजरात से अपहृत लड़की केसरिया में बरामद
केसरिया: गुजरात के सूरत सिटी थाना क्षेत्र से एएसआई डी आर पटेल और पुलिस कांस्टेबल रंजीत सिंह केसरिया थाने पहुंचे।
डी आर पटेल ने बताया कि अनिता कुमारी उम्र 18 वर्ष को अपहरण कर सुरज कुमार पिता सुबोध सिंह ग्राम भगवतिया थाना केसरिया क्षेत्र में भगा कर ले आया, जिसे लेकर लडकी के पिता ने सूरत सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराया।
पुलिस ने काफी खोज-बीन की तो पता चला कि लड़की भगवतिया गांव में है, तो गुजरात पुलिस केसरिया पहुंची जहां से युवती को केसरिया पुलिस के सहयोग से गुजरात पुलिस ने बरामद कर लिया है।
सूरत में ही लड़की के पिता रविन्द्र साह वाचमैन का काम करता है। लडकी के पिता ने आवेदन मे बताया है कि 2018 में भी मेरी बेटी का अपहरण किया था, जिसमें सुरज कुमार जेल जा चुका है और अब फिर दुसरी घटना घटना को उसने अंजाम दिया है। अनीता और सुरज एक ही गांव के हैं, जिसका पुष्टि थानाध्यक्ष विनय कुमार ने की।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "गुजरात से अपहृत लड़की केसरिया में बरामद"
Post a Comment