
चार माह बाद अपहृत विवाहित महिला को पुलिस ने किया बरामद
पीपराकोठी: थाना क्षेत्र के हथियाही गांव से पिछले चार माह पूर्व अपहृत विवाहिता को पुलिस ने जीवधारा से बरामद किया है। इस सम्बंध में विवाहिता के पिता ने स्थानीय थाने में पांच लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।
एफआईआर में रघुनाथपुर थाना के भलूहां निवासी रुन्ना देवी तथा गांव के ही सुनैना देवी, महंगू सहनी, इंदल सहनी व गीता देवी को नामजद किया था. पुलिस ने बरामद महिला को न्यायालय में बयान के लिए भेजा है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "चार माह बाद अपहृत विवाहित महिला को पुलिस ने किया बरामद"
Post a Comment