
युवाओं ने राहगीरों को पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ, बाँटे मास्क
चिरैया: प्रखंड के मीरपुर गांव में ढाका-मोतिहारी मुख्य पथ पर मीरपुर के युवाओं द्वारा आने जाने वाले वाहनों पर सवार बिना मास्क वाले लोगों को मास्क वितरित किए गए।
युवाओं द्वारा सुबह से इस काम को अंजाम देना शुरू हुआ। राहगीरों को लगभग 500 मास्क बांटे गए। लोगों ने भी इसमें काफी सहयोग किया। दोपहिया वाहन हों या चारपहिया वाहन, सभी को मास्क दिए गए और युवाओं द्वारा उनसे आग्रह किया गया कि अब से वे घर से जब भी बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगा लें।
वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को अपने लपेटे में ले लिया है। विश्व का कोई भी देश इससे अछूता नहीं है। इस खतरनाक बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय है सोशल डाटेंस्टिंग और मास्क। घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है। इससे आपकी और दूसरों की भी सुरक्षा होती है।
मास्क बांटने वाले युवाओं में सामाजिक कार्यकर्ता नमन कुमार, रविरंजन कुमार, अंकुल कुमार, रविंदर कुमार, राकेश कुमार इत्यादि थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "युवाओं ने राहगीरों को पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ, बाँटे मास्क"
Post a Comment