
जदयू की विधानसभा स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन
केसरिया: विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू की वर्चुअल मीटिंग का कार्यक्रम, जो 12 बजे से लेकर 1:30 तक था, संपन्न हुआ। इस वर्चुअल मीटिंग मे मुख्य वक्ता सांसद राज्यसभा सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह थे । साथ ही इस कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में बिहार सरकार के मंत्री माननीय संतोष निराला, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, नीरज कुमार तथा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा थे।
आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में केसरिया से अपने लोकप्रिय नेता को जिताने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के केसरिया विधानसभा के पदाधिकारी इस मीटिंग का हिस्सा बने।
इस अवसर पर केसरिया विधानसभा के जदयू के नेता और पूर्व विधायक महेश्वर सिंह , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वसील अहमद खान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुन्नू सिंह, नाज अहमद खान, नसीमुजोहा उर्फ नन्हे , सत्यनारायण पासवान, साधोलाल शाह, संजय चौधरी, गया सहनी, हरिवंश महतो, गोवर्धन महतो, बेबी देवी, जितेंद्र पटेल, संतोष पटेल, मोहन पासवान, विकास राम, सुरेश शर्मा, विजय पटेल, नंदकिशोर सिंह, राज नारायण शर्मा, प्रियेस कुमार सिंह, मोहम्मद नसरुद्दीन, खालिद खान, अफसर खान इत्यादि उपस्थित थे।
0 Response to "जदयू की विधानसभा स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन"
Post a Comment