एसडीओ ने केरोसिन नहीं बाँटनेवाले पीडीएस दुकानदार को जारी किया नोटिस

एसडीओ ने केरोसिन नहीं बाँटनेवाले पीडीएस दुकानदार को जारी किया नोटिस

Sdo pakadidayl kumar ravindra
फेनहारा: प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर के डीलर श्री भगवान साह के पीडीएस दुकान का मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ कुमार रविन्द्र ने औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने डीलर से किराशन तेल के वितरण पंजी की मांग की तो डीलर श्रीभगवान साह द्वारा वितरण पंजी एसडीओ को नहीं उपलब्ध कराया गया। 
Sdo pakadi dayal at phenhara pda shopkeeper

एसडीओ कुमार रविंद्र ने बताया कि फोन पर पिछले कई दिनों से खानपिपरा पंचायत से डीलर श्रीभगवान साह द्वारा किराशन तेल का वितरण नहीं करने की शिकायत मिल रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर पीडीएस दुकान की जांच की। इस दौरान वहां डीलर द्वारा खाद्यान्न का वितरण तो किया जा रहा था, लेकिन डीलर द्वारा सूचना पट नहीं लगाया गया था, नाहीं आवंटन चढ़ाया था। 

वही जांच के दौरान एसडीओ द्वारा जब डीलर से केरोसिन के वितरण पंजी की मांग की गई तो डीलर द्वारा केरोसिन का वितरण पंजी नहीं दिखाया गया, जिस पर एसडीओ ने डीलर से शोकॉज पूछा हैं। अगर जवाब संतोष जनक नहीं मिलता हैं तो डीलर पर कार्यवाई की जाएगी।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "एसडीओ ने केरोसिन नहीं बाँटनेवाले पीडीएस दुकानदार को जारी किया नोटिस"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article