
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जनप्रतिनिधियों संग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
केसरिया: प्रखंड कार्यालय में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर केसरिया प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, मुखिया एवं पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि बिहार में हो रहे शराब कारोबारी, अपराध, संप्रदायिक सौहार्द को जनप्रतिनिधि एवं पुलिस आपसी तालमेल रखकर इसे समाप्त कर सकते हैं।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि थाने में गरीबों का जो भी केस है, बिना पैरवी का थानाध्यक्ष काम करें। गांवों में लॉटरी, जुवा, गुंडा गर्दी, शराब, बलात्कार, चोरी, पर नियंत्रण हो जाए तो सबसे अच्छा होगा। डीजीपी ने कहा कि ग्राम पंचायत के मुखिया, सिर्फ मुखिया ही नहीं बल्कि पंचायत के भगवान भी होते हैं।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मौके पर केसरिया प्रखंड प्रमुख राकेश सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं मुखिया बच्चू लाल यादव, केसरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, केसरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार, डूमरिया थानाध्यक्ष अभिनव कुमार, मुखिया बिरेन्द्र यादव, देवालाल यादव, नगर अध्यक्ष रिँकू ,मुखिया सुदामा तिवारी, मुखिया अनिल कुमार सिंह, जिला परिषद पति सुभाष कुमार साह, मुखिया मोहन पंडित इत्यादि उपस्थित थे।
0 Response to "डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जनप्रतिनिधियों संग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग"
Post a Comment