सीबीएसई की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

सीबीएसई की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

Students of rural areas showed power in CBSE exam
घोड़ासहन: ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में परचम लहराकर कर के शिक्षा के क्षेत्र में अपनी शानदार दस्तक दी है। 

इसी क्रम में घोड़ासहन एवं आदापुर केआरपी अनीता देवी की पुत्री रितु रानी ने 76.4 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।  ऋतु रानी ने इसका सारा श्रेय अपनी माता अनिता देवी को दिया है।

वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर लालबाबू सिंह के पुत्र अमन कुमार भी 75 प्रतिशत मार्क्स लाया है, जबकि उनकी पुत्री निधि कुमारी ने 65 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर क्षेत्र का नाम ग़ौरवनित किया है। प्रोफेसर श्री सिंह के पुत्र अमन कुमार ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर यूपीएससी की तैयारी पूरी करना चाहता है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय सैक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक अशोक कुमार एवं सोशल साइंस के शिक्षक राहुल कुमार को दिया है।

बधाई देने वालों में शिक्षक न्याय मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, प्रोफेसर जेपी चौधरी, प्रोफेसर सह पूर्व प्राचार्य आशीष तिवारी, समाजसेवी रमेश कवि, प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 तबरेज आलम सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी है।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "सीबीएसई की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article