
फेनहारा: बिजली के तार में सटने से बग्गी में आया करेंट, दो घोड़ों की मौके पर मौत, दूल्हा बाल-बाल बचा
फेनहारा: प्रखंड क्षेत्र के गोविंदबारा गांव में मंगलवार की रात्रि लड़की के दरवाजा लगाने के दौरान गांव में सप्लाई बिजली के तार में दूल्हे का बग्गी सट गया, जिससे बग्गी में करेंट आ गया और घटना स्थल पर ही बग्गी में लगे दोनों घोड़े की मौत हो गया। गनीमत की बात रही कि बग्गी पर बैठा दूल्हा समेत बाराती बाल-बाल बच गए।
दरवाजा लगाने के दौरान बिजली का तार काफी नीचे झूल रहा था, इसी दौरान बग्गी बिजली के तार में सट गया, जिससे बग्गी में लगे दोनों घोड़े की मौत हो गई। ग्रामीण धर्मेंद्र यादव,रंजीत यादव, पिंटू साह,रमेश साह, उपेंद्र यादव ने बताया कि गोविंदबारा गांव के वार्ड नंबर 5 में बिजली का नंगा तार काफी नीचे झूल रहा है।इसको लेकर कई बार विभाग के लोगो को बोला गया लेकिन तार बदल कर उसे कौपर नहीं लगाया गया। कॉपर तार अगर लगा होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। ऊपर वाले कि कृपा रही कि कोई आदमी बग्गी को नहीं पकड़ा था और उसपे सवार दूल्हा को भी कुछ नहीं हुआ।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "फेनहारा: बिजली के तार में सटने से बग्गी में आया करेंट, दो घोड़ों की मौके पर मौत, दूल्हा बाल-बाल बचा"
Post a Comment