
मधुबन में बारात में चली गोली से गई युवक की जान
मधुबन: थाना क्षेत्र के सवंगिया गांव में शुक्रवार की रात बारात में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई है। गोली चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को मधुबन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक आर्म्स भी जब्त किया गया है।
कुछ लोग हर्ष फायरिंग के दौरान गोली चलने की बात बता रहे हैं। वहीं कुछ का यह भी कहना है कि युवक की हत्या की गई है। एफआईआर के बाद अन्य बातें सामने आएंगी।
बीती रात बारात के दौरान गोली चली थी, जो गोढ़वा निवासी व्यक्ति को लग गई। जिसे आनन-फानन में मोतिहारी के रहमानिया में लाया गया।
रमानिया मेडिकल सेंटर के चिकित्स उमर तबरेज का कहना है कि परिजन घायल समझकर लाए थे जबकि उनकी मौत हो चुकी थी।
0 Response to "मधुबन में बारात में चली गोली से गई युवक की जान"
Post a Comment