
सत्तरघाट पुल टूटने की खबर निकली गलत, सत्तरघाट नहीं बल्कि यह पुल टूटा है
केसरिया: प्रखंड क्षेत्र के जनता में सत्तर घाट के आगे लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर छोटे पुल के एप्रोच सड़क टूटने को लेकर मायूसी देखी गई।
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर ग्राम के समीप सीतलपुर बांध के पास वाले छोटे पुल का एप्रोच सड़क, जिसे रामजानकी पथ भी कहा जाता है, बुढी गंडक नदी के तेज रफ्तार पानी के दबाव से टूट गया। जिससे पूर्वी चम्पारण और गोपालगंज जिला का आवागमन बन्द हो गया।
टूटी सड़क देखने के लिए दोनों जिले के लोगों का दिनभर तांता लगा रहा। ऐसी अफवाह थी कि सत्तर घाट पुल टूट गया है या उसका एप्रोच पथ टूट गया है, लेकिन सत्तर घाट पुल मे कहीं से कोई दिक्कत नहीं है। मगर सड़क टूटने के बाद विश्व का सबसे बड़ा बुद्ध स्तूप केसरिया, सीवान, सारण, पश्चिम चंपारण तथा पूर्वी चंपारण का सड़क संपर्क टूट गया है।
उक्त स्थान पर केसरिया थानाध्यक्ष अपने पूर्वी चंपारण जिला के सीमा पर अपने पूरे सशस्त्र बल के साथ तैनात थे।
0 Response to "सत्तरघाट पुल टूटने की खबर निकली गलत, सत्तरघाट नहीं बल्कि यह पुल टूटा है"
Post a Comment