
पताही सहित जिले के कई वार्ड कंटेन्मेंट जोन में तब्दील, सतर्कता बरतने की हिदायत
पताही: मोतिहारी शहर के पांच वार्ड सहित जिले के आठ जगहों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि मोतिहारी सदर का बनकट वार्ड नं- 1, अगरवा वार्ड नं- 32, नियर सर्वोदय स्कूल, भवानीपुर जिरात वार्ड नं- 20, बेलबनवा वार्ड नं- 22, अमलापट्टी वार्ड नं-10, शांतिपुरी वार्ड नं- 23 शामिल हैं।
वही बंजरिया प्रखंड के दरोगा टोला वार्ड 3, हरसिद्धि प्रखंड के मानिकपुर सरेया वार्ड नं- 9 व पताही प्रखंड के पताही पूर्वी पंचायत के झंडा चौक वार्ड नं0 6 में निकला कोरोना पोजेटिव मरीज। सतर्क रहें, मास्क का उपयोग करें एवं एक दूसरे से दूरी बना कर रखें।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "पताही सहित जिले के कई वार्ड कंटेन्मेंट जोन में तब्दील, सतर्कता बरतने की हिदायत"
Post a Comment