
पुलिस विभाग के लापरवाही मामले में एसपी ने मांगा दस थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण
मोतिहारी: अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने के मामले में दस थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। एसपी ने ऐसे थानाध्यक्षों से जवाब तलब किया है। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर प्रतिमाह 30 बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने इस मामले में चकिया, मलाही, हरसिद्धि, कोटवा, मुफस्सिल, कल्याणपुर, अरेराज ओपी, दरपा, नकरदेई, जितना, झरोखर व अजा-जजा थाना के थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है। एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से कहा है कि प्रति दिन एक यानि प्रति माह 30 लोगों की गिरफ्तारी की जाए। लेकिन दस थानाध्यक्षों द्वारा गिरफ्तारी में लापरवाही बरती गई है। वहीं, नकरदेई व अजाजजा थाना के प्रभारी द्वारा एक भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया गया जो निदनीय है। संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "पुलिस विभाग के लापरवाही मामले में एसपी ने मांगा दस थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण"
Post a Comment