वार्ड सदस्य ने घर घर बांटे मास्क और साबुन

वार्ड सदस्य ने घर घर बांटे मास्क और साबुन

Karmawa ward member distribute mask and soaps
ढाका: प्रखंड क्षेत्र के करमावा पंचायत के वार्ड नंबर एक के वर्तमान वार्ड सदस्या सीमा देवी के पति राजकिशोर साह ने स्वयं प्रत्येक घर-घर पहुंचकर मास्क व साबुन का वितरण किया है। इस दौरान पूछे जाने पर राजकिशोर साह ने बताया कि इस पंचायत के मुखिया के निर्देश पर वार्ड नम्बर एक में प्रत्येक परिवार के बीच दो लाइफबॉय साबुन तथा पांच मास्क का वितरण किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह वितरण कार्य लगातार तीन दिनों से वार्ड एक के प्रत्येक घर-घर पहुँचकर मास्क के साथ-साथ साबुन का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावे संक्रमण से कैसे बचा जाए, जिसके के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया। 

इस वितरण कार्य के किए जाने से वार्ड नंबर एक निवासी भाई ललन पटेल, विचन्द्र पटेल, विश्वनाथ साह, विजय पटेल, मधुरेंद्र कुमार, आत्माराम पटेल, सहित सभी वार्डवासियों ने राजकिशोर साह को सराहनीय कार्य बताते हुए धन्यवाद भी दिया है।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "वार्ड सदस्य ने घर घर बांटे मास्क और साबुन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article