
बाढ़ से बदहाल हुईं सड़कें, आदापुर के निचले इलाकों में घुसने लगा है पानी
आदापुर: सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार तीन दिनों से हो रही जबरदस्त वर्षा से प्रखंड क्षेत्र के गिरी टोला में सडक की स्तिथि दयनीय हो गयी है। लोगों को अपने घर के बाहर सड़क की जगह पानी से होकर बाजार या अस्पताल जाना पड़ रहा है। अचानक अगर किसी की तबियत ख़राब हो जाये होती है, तो उसे खाट पर या कंधे पर टांग के अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। इसके अलावा कोई साधन नहीं है, जिससे गाँव से सड़क तक जाया जा सके।
बताते चलें कि गिरी टोला स्टेशन की तरफ जो बस्ती है, उसमें राजीव गिरी, सुनील गिरी, उमेश गिरी, बिरजू गिरी, रंजीत गिरी, उजेरी खातून का घर है। इनकी शिकायत है की बेलवा पंचायत के मुखिया के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आज तक इस रोड के लिए कोई जनप्रतिनिधि के द्वारा कोई आवाज़ लोगों के हित के लिए नहीं उठाया गया है। जब वोट मांगने का टाइम आता है तब प्रत्याशी मांग के सभी कार्यो को करने का वादा करते हैं, लेकिन वो सिर्फ बातो तक ही सीमित रहता है। इस बस्ती के लोग आने वाले समय मे वोट बहिष्कार करने का मन बना रहे है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "बाढ़ से बदहाल हुईं सड़कें, आदापुर के निचले इलाकों में घुसने लगा है पानी"
Post a Comment