
जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता पखवाड़ा का उद्घाटन
पीपराकोठी: विश्व जनसंख्या दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झखरा में शुक्रवार को बीडीओ सुनीत कुमारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामशंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन किया। मौके पर बीडीओ श्रीमती कुमारी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या एक समस्या बनती जा रही है। जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता एवं इससे होने वाले दूरगामी लाभ के प्रति आम जन के मध्य जागरुकता उत्पन्न किये बिना लक्ष्य की प्राप्ति कठिन है। उन्होंने ने कहा जनमानस की सोच में सकारात्मक बदलाव लाना जरुरी है।
वहीं पीएससी प्रभारी श्री गुप्ता ने कहा की देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के माध्यम से जनसंख्या कम करने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसके लिए आशा व एएनएम को अपने अपने क्षेत्रों में जागरुक करने के लिए जिम्मेवारी दी गई। वहीं जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा केन्द्र पर आए हुए महिलाओं व पुरुषों को कंडोम आदि दिया जाएगा । महिलाओं को कॉपर टी के लिए पुरुषों व महिलाओं को नसबंदी कराने के लिए जागरुक किया जाएगा।
मौके पर डॉ. इप्शिता, डॉ. मनान व डॉ. चंदा सहित सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता पखवाड़ा का उद्घाटन"
Post a Comment