
डीटीओ द्वारा मास्क नहीं पहननेवालों का काटा गया चालान
केसरिया: थाना के निकट जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग सिंह के नेतृत्व में मास्क नहीं लगानें वाले लगभग दर्जनों युवकों का प्रति व्यक्ति पचास रूपए का चलान काटा गया।
वहीं डीटीओ पदाधिकारी ने बताया कि केसरिया में एक हजार रुपये का चालान काटा गया है तथा सभी को मास्क पहनने की सलाह भी दी गई। इस भयंकर कोरोना जैसी बिमारी को देखते हुए सभी ग्रामीण, बाजार में घूमने वाले लोग और दुकानदार मास्क लगाएं। इस मौके पर एसआई कलीम खान, धिरेन्द्र यादव एवं अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।
0 Response to "डीटीओ द्वारा मास्क नहीं पहननेवालों का काटा गया चालान"
Post a Comment