
चकिया: रोटरी क्लब के बैनर तले कार्यक्रमों की रही धुम
चकिया: चिकित्सक व वनमहोत्सव दिवस के अवसर पर बुधवार को रोटरी क्लब के तत्वाधान में कार्यक्रमों की धूम रही। शहर के जाने-माने चिकित्सक को सम्मानित करने के साथ साथ पौधा रोपण किया गया।
इस बाबत रोटेरियन स्टेनली पिल्लई ने बताया कि रोटरी क्लब की आज से नये सत्र की शुरुआत भी हुई है। इस मौके से
पर डॉ0 राजीव रंजन व डॉ0 रोहित कुमार तथा डॉ0 तलहा सिद्दीकी को सम्मानित किया गया तथा अस्पताल परिसर में फलदार व छायादार वृक्ष का पौधा रोपण भी किया गया।
वहीं रोटेरियन केसर सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब विश्वस्तरीय सामाजिक संगठन है जो समाज के उत्थान के लिए काम करती है। स्थानीय रोटरी क्लब के तत्वाधान में चालू सत्र में दो हजार विभिन्न प्रकार के वृक्ष का पौधरोपण करने अलावा उसकी हिफाज़त करने का लक्ष्य रखा गया है। रोटेरियन मनोज बजाज ने चिकित्सक दिवस व वन महोत्सव के प्रथम पखवाड़े पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मौके पर रोटेरियंस हरजीत सिंह राजू, मुकेश शर्मा, रवि गुप्ता, अवधेश कुमार, रामानंद पटेल, बाबू पिल्लाई, जितेंद्र कुमार, अभयानंद कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
0 Response to "चकिया: रोटरी क्लब के बैनर तले कार्यक्रमों की रही धुम"
Post a Comment