
पताही: वज्रपात से महिला की मौत, एक हफ़्ते के अंदर प्रखण्ड में ठनका से दूसरी मौत
पताही: थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव में सुबह सवेरे ही हो रही बरसात में एक महिला के ऊपर वज्रपात हो गया है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
मृतका गांव के राजकुमार सहनी की 30 वर्षीया पत्नी अनिता देवी है। घटना के वक्त वह शौच के लिए बाहर गई थी, तभी यह घटना हो गई।
मृतका के पाँच बच्चे हैं, जिसमें चार पुत्रियाँ एवं एक पुत्र है। परिजनों एवं बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
पिछले एक हफ़्ते में थाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना है जब किसी व्यकि की मृत्यु वज्रपात से हो गई है। इससे थाना क्षेत्र के महमदपुर में एक 25 वर्षीय युवक की मृत्यु भी इसी तरह हो गई थी, जब वह खेतों में काम करने गया था।
0 Response to "पताही: वज्रपात से महिला की मौत, एक हफ़्ते के अंदर प्रखण्ड में ठनका से दूसरी मौत"
Post a Comment