
कोटवा में एम्बुलेंस ने सात को रौंदा, तीन साल के बच्चे सहित दो की मौत और पांच घायल
कोटवा: गोपालगंज से पिपरा कोठी की ओर जा रही एम्बुलेंस ने कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया चौक के समीप सात व्यक्तियों को रौंद दिया है, जिसमें 3 वर्षीय एक बालक सहित उसकी माँ की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। 5 लोगों को चिंताजनक स्थिति में मोतिहारी भेजा गया है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने एन एच-28 मुख्यमार्ग को जाम कर दिया है। लगभग 6-7 किमी लंबा जाम हाइवे पर लगा है। घटनास्थल पर सीओ एवं कोटवा थानाध्यक्ष लोगों को समझा बुझा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 3 बजे गोपालगंज से पिपराकोठी की तरफ आ रही तेज़ रफ़्तार एम्बुलेंस अनियंत्रित हो गई और आसपास के 7 लोगों को उसने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही माँ-बेटे की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं जिसमें दो की स्थिति चिंताजनक है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "कोटवा में एम्बुलेंस ने सात को रौंदा, तीन साल के बच्चे सहित दो की मौत और पांच घायल"
Post a Comment