कोटवा में एम्बुलेंस ने सात को रौंदा, तीन साल के बच्चे सहित दो की मौत और पांच घायल

कोटवा में एम्बुलेंस ने सात को रौंदा, तीन साल के बच्चे सहित दो की मौत और पांच घायल

Kotwa ambulance accident 7 person 2020
कोटवा: गोपालगंज से पिपरा कोठी की ओर जा रही एम्बुलेंस ने कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया चौक के समीप सात व्यक्तियों को रौंद दिया है, जिसमें 3 वर्षीय एक बालक सहित उसकी माँ की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। 5 लोगों को चिंताजनक स्थिति में मोतिहारी भेजा गया है।

घटना के बाद ग्रामीणों ने एन एच-28 मुख्यमार्ग को जाम कर दिया है। लगभग 6-7 किमी लंबा जाम हाइवे पर लगा है। घटनास्थल पर सीओ एवं कोटवा थानाध्यक्ष लोगों को समझा बुझा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 3 बजे गोपालगंज से पिपराकोठी की तरफ आ रही तेज़ रफ़्तार  एम्बुलेंस अनियंत्रित हो गई और आसपास के 7 लोगों को उसने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही माँ-बेटे की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं जिसमें दो की स्थिति चिंताजनक है।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "कोटवा में एम्बुलेंस ने सात को रौंदा, तीन साल के बच्चे सहित दो की मौत और पांच घायल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article