मोतिहारी डीएम का एक्सन कार्य में लापरवाह 11 सीओ से मांगा स्पष्टीकरण

मोतिहारी डीएम का एक्सन कार्य में लापरवाह 11 सीओ से मांगा स्पष्टीकरण

डीएम का एक्सन कार्य में लापरवाह 11 सीओ से मांगा स्पष्टीकरण
Motihari (मोतिहारी): जिलाधिकारी एसके अशोक ने बाढ़ आपदा के दौरान अपने कार्य व दायित्व निर्वहन में लापरवाह बने रहे जिले के ग्यारह सीओ के विरूद्ध सख्ती दिखाई है।

डीएम ने चिन्हित लापरवाह मधुबन, फेनहारा, पिपराकोठी, केसरिया, चकिया, पकड़ीदयाल, ढाका, पताही, मेहसी, रामगढवा एवं संग्रामपुर के अंचलाधिकारी से पत्र देकर स्पष्टीकरण मांगा है। 

पत्र जारी कर कहा है कि बाढ़ आपदा जैसी गंभीर परिस्थिति में बाढ़ पीड़ित लोगों का डाटा अब तक आपदा संपूर्ति पोटल में दर्ज नहीं करना आप सभी सीओ की अकर्मण्यता, असंवेदनशीलता एवं लापरवाही का धोतक है।

उन्होंने पत्र में चेतावनी स्वरूप निर्देश दिया है कि चौबिस घंटे के भीतर बाढ़ पीड़ित लोगों का डाटा आपदा के संपूर्ति पोर्टल पर अपलोड करते हुए उन्हें अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें ।


न्यूज डेस्क



0 Response to "मोतिहारी डीएम का एक्सन कार्य में लापरवाह 11 सीओ से मांगा स्पष्टीकरण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article