अगस्त में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज से ही शुरु होगी छुट्टियां..

अगस्त में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज से ही शुरु होगी छुट्टियां..

अगस्त में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज से ही शुरु होगी छुट्टियां..
NewDelhi (न्यू दिल्ली): अगस्त का महीना कल से चालू हो रहा है। होली के बाद अगस्त महीने से ही त्योहारों (Festivals) और राष्ट्रीय अवकाशों (National Holidays) की भी दोबारा शुरुआत हो जाती है।अगस्त में कुल 16 दिन बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays) है।ऐसे में ये जरूरी है कि आप पहले से ही इन छुट्टियों की लिस्ट (Holiday list) देख लें ताकि इस दौरान आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम न रुक जाए।

अगस्त महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार (Weekend) भी शामिल है।बैंकों के कामकाज निपटाने के लिए पहले ही आप ये तारीख नोट करके रख लें। हालांकि, यह साफ कर दें कि बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चलते हैं।छुट्टियों वाले राज्य को छोड़कर बाकी जगह बैंकों में सामान्य कामकाज होगा।

छुट्टी से होगी महीने की शुरुआत
हमारे सहयोगी zeebiz.com के अनुसार अगस्त महीने की शुरुआत शनिवार से हो रही है।इस दिन बकरीद (Eid al-Adha 2020) की छुट्टी है।वहीं, महीने का अंत भी छुट्टी से होगा।31 अगस्त को पड़ रहे ओणम त्योहार पर कुछ राज्य में छुट्टी होगी।

देखिए छुट्टियों की लिस्ट

1 अगस्त- बकरीद
2 अगस्त- रविवार
3 अगस्त- रक्षा बंधन
8 अगस्त- दूसरा शनिवार
9 अगस्त- रविवार
11 अगस्त- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
12 अगस्त- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
13 अगस्त- इम्फाल पेट्रियोट डे (Patriots Day)
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त- रविवार
20 अगस्त- श्रीमंत संकरादेव
21 अगस्त- हरितालिका तीज
22 अगस्त- गणेश चतुर्थी, चौथा शनिवार
23 अगस्त- रविवार
29 अगस्त- कर्मा पूजा
31 अगस्त- इंद्रयात्रा और तिरुओणम

एटीएम और ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
बताते चलें कि अगर आपको सभी बैंकों के एटीएम (ATM) और ऑनलाउन सेवाएं (Online Banking) जारी रहेंगी।यानि छुट्टी के दिन भी आप इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल के भी सभी ट्रांसेक्शन आराम से कर सकते हैं।
न्यूज डेस्क



0 Response to "अगस्त में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज से ही शुरु होगी छुट्टियां.."

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article