ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी-20 में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी-20 में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

Dweyn Bravo 500 T20 Wickets

वेस्टइंडीज (West Indies): वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बुधवार को टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि ब्रावो ने अपने 459वें मैच में ये कमाल किया।

दरअसल, कैरिबियाई प्रीमियर लीग में बुधवार को त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जुकस के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के चौथे ओवर में ब्रावो ने कॉर्नवाल को 18 रन के स्कोर पर आउट कर अपने नाम यह बेहद खास उपलब्धि हासिल की।


ब्रावो ने 24.62 की औसत और 8.25 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं।


उन्होंने 339 मैचों में 389 विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही ऑफ स्पिनर सुनील नरेन हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 383 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर इमरान ताहिर (374) व पांचवें नंबर पर सोहैल तनवीर (356) हैं।


स्पोर्ट्स डेस्क




0 Response to "ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी-20 में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article