
नागिन का बदला, लोगों ने की थी नाग की हत्या, नागिन ने अबतक 26 को डसा
बहराईच/उत्तरप्रदेश (Bahraich): नागिन के बदला लेने वाली फिल्में तो आपने देखी होंगी, पर क्या सच में ऐसा कुछ देखा है। अगर नहीं तो ये खबर आपको हैरान कर देगी।
खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बहराइच के चिलबिला गांव में ऐसी ही घटना घटी है। यहां के लोगों का कहना है कि नाग पंचमी के दिन नाग को मारने के बाद गांव में नागिन ने उत्पात मचा रखा हैइस गांव में नाग पंचमी के बाद से अब तक नागिन ने 26 लोगों को डस लिया है। लोग डरे हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों खेतों में पानी भर जाने से जहरीले सांप निकलते हैं। इसी क्रम में लोगों को ये नाग दिखा। आनन-फानन में लोगों ने इस नाग की हत्या कर दी। बाद में ग्रामीणों को पता चला कि लोगों ने नाग पंचमी के दिन जिस नाग को मारा, वो गांव के मंदिर में रहने वाले नाग-नागिन के जोड़े का नाग था।
अब लोग कह रहे हैं कि जिन लोगों को नागिन ने डसा है, उन्हें वो दिखाई नहीं देती है। सोते समय उन्हें सर्प दंश का अहसास होता है। गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन लोगों को समझा रहा है कि वे डरे नहीं, अगर किसी को सांप कांटता है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाए।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "नागिन का बदला, लोगों ने की थी नाग की हत्या, नागिन ने अबतक 26 को डसा"
Post a Comment