बड़ी खबर: पताही में कोरोना का महाविस्फोट, बाराशंकर गांव में एक साथ मिले 48 पॉजिटिव

बड़ी खबर: पताही में कोरोना का महाविस्फोट, बाराशंकर गांव में एक साथ मिले 48 पॉजिटिव

48 corona positive found in Patahi Bara Shankar village
पताही (Patahi): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पताही

के अंतर्गत सोमवार को कोविड-19 की जांच बराशंकर गाँव के वार्ड नं. 6 और 7 में की गई। वार्ड नं 6, 7 में हुए 195 लोगों की कोरोना जांच में 48 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


हालांकि लोगों को लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है ,परंतु कोरोना के मरीज मिलने के बाद भी लोग सतर्कता  नहीं बरत रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए भीड़ में दिखाई दे रहे हैं।

48 corona positive found in Patahi Bara Shankar village


इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ मोहन लाल प्रसाद ने बताया कि सभी लोगों को होम कोरेंटिंन में रखा गया है और हमारी स्वास्थ्य टीम कोरोना मरीज की फोन पे स्वास्थ्य की जानकारी लेती है। उनके बेहतर देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जाकर उनकी स्थिति की जानकारी लेगी। धीरे धीरे पताही क्षेत्र को भी कोरोना महामारी अपने आगोश में लेती हुईनजर आ रही है।


बाराशंकर के वार्ड नम्बर 6 और 7 को डीएसपी, एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ, बीएम केअर, बीसीएम एवं थाना प्रभारी के द्वारा सील करके के सेनेटाइज कराया गया।


न्यूज़ डेस्क




0 Response to "बड़ी खबर: पताही में कोरोना का महाविस्फोट, बाराशंकर गांव में एक साथ मिले 48 पॉजिटिव"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article