
नहीं रहे कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, शाम 5 बजे टीवी डिबेट में भी लिया था हिस्सा
नई दिल्ली (New Delhi): कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने से राजीव त्यागी का निधन हुआ है। बताया जाता है कि गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, 'विश्वास नहीं हो रहा है कांग्रेस प्रवक्ता मेरे मित्र श्री राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं है। आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में टीवी चैनल पर डिबेट भी किया था। जीवन बहुत ही अनिश्चित है, अभी भी शब्द नहीं मिल रहे हैं। हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "नहीं रहे कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, शाम 5 बजे टीवी डिबेट में भी लिया था हिस्सा"
Post a Comment