
अठमोहान एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र से 60 बोरा खाद के साथ 7 तस्करों को लिया हिरासत में
Ghodashan (घोड़ासहन):भारत नेपाल सीमा पर तैनात 71वी बटालियन एसएसबी 8 अठमोहान ने रविवार की सुबह सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी कर 60 बोरा खाद एवं 6 साइकिल के साथ- 7 तस्करों को हिरासत में लिया है।
उक्त सभी लोग भारतीय क्षेत्र से खाद लेकर नेपाल की सीमा में चोरी छिपे प्रवेश कर रहे थे जिसे मौके पर तैनात एसएसबी के जवानों ने हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए तस्करों में लालू कुमार शाह,लाल बाबू साह, बिंदा साह,सुनील शाह सभी झौरखर थाना क्षेत्र के निवासी है,जबकि संतोष कुमार यादव व राहुल कुमार जितना थाना क्षेत्र के निवासी हैं,वही नवल किशोर महतो नेपाल के बारा जिले के सिमरौन गढ़ थाना क्षेत्र के निवासी है।
मामले की जानकारी देते हैं एसएसबी 71बटालियन अठमोहान के इस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए खाद साइकिल एवं तस्करों को अवश्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद घोड़ासहन कस्टम कार्यलय को सुपुर्द कर दिया गया है ।
न्यूज डेस्क
0 Response to "अठमोहान एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र से 60 बोरा खाद के साथ 7 तस्करों को लिया हिरासत में"
Post a Comment