
सीएम सोरेन की BCCI से अपील, कहा- रांची में हो माही का फेयरवेल मैच, झारखंड करेगा मेजबानी
Jharkhand (झारखंड):भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) के अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा(retirement from international cricket) के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके लिए खास फेयरवेल चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई(BCCI) से एक अपील भी की है।
दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे। पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूं हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा। मैं BCCI से अपील करना चाहूंगा कि माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाए जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा।'
न्यूज डेस्क
0 Response to "सीएम सोरेन की BCCI से अपील, कहा- रांची में हो माही का फेयरवेल मैच, झारखंड करेगा मेजबानी"
Post a Comment