
तीन और कोरोना के संक्रमित मरीज मिला
Fenhara (फेनहारा): फेनहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रखण्ड के कई स्थानों पर पिछले सात दिनों से अलग - अलग जगहों पर जांच शिविर लगा कर अभी तक 808 व्यक्तियों का कोरोना का जांच किया गया है।
जिसमें अभी तक 12 व्यक्तियों का जाँच रिपोर्ट पॉजिटव आया है ,वही शनिवार को फेनहारा बाजार पर 216 व्यक्तियों का जांच किया गया जिसमें 3 व्यक्ति का जांच रिपोर्ट पॉजिटव मिला है
वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन के दास ने बताया कि सभी पॉजिटव व्यक्ति को होम क्वरंटिन में भेज दिया गया है।
न्यूज डेस्क
0 Response to "तीन और कोरोना के संक्रमित मरीज मिला"
Post a Comment