
दक्षिणी ढेकहा में फिर मिले तीन कोरोना पोजेटिव, लोगों में दहशत
पीपराकोठी (Piprakothi): प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी ढेकहा पंचायत के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोरोना जांच गुरुवार को किया गया। जिसमे कुल 225 लोगों के कोरोना की जांच की गई। जांच के दौरान तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव आया है।
वहीं पीएचसी झखरा में 51 लोगों के कोरोना का जांच किया गया है, जो सभी निगेटिव पाए गए हैं। इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डा रामशंकर गुप्ता ने बताया कि सभी चार लोगों को होम कोरेंटिंन में रखा गया है और आशा की तैनाती की गई है। उनके बेहतर देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जाकर उनकी स्थिति की जानकारी लेगी।
बताया जाता है कि पीपराकोठी क्षेत्र भी अब कोरोना अपने आगोश में लेती नजर आ रही है। दक्षिणी ढेकहा में चार सदस्य बुधवार को भी कोरोना पोजेटिव पाए गए थे, जबकि आज भी वहां तीन लोगों के रिपोर्ट पोजेटिव आने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "दक्षिणी ढेकहा में फिर मिले तीन कोरोना पोजेटिव, लोगों में दहशत"
Post a Comment