
ब्रेकिंग: नैहर जाती महिला को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
पताही (Patahi): प्रखंड के बखरी-भंडार मुख्यपथ पर ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक साबरा खातून सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड के पंचटकी यदु गांव के वार्ड नंबर 7 की रहनेवाली थी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह वह आने पति के साथ अपने नैयर पुर्वी-चम्पारण जिले के पकड़ीदयाल के लिए रवाना हुई। रास्ते में ही चकितवल गांव के निकट ट्रक की चपेट में आ जाने से ट्रक का पहिया मृतका के सिर पर चल गया जिससे उसके परख्च्चे उड़ गए और मौके ओर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया एवं पुलिस को इस घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अग्रेतर कार्यवाई कर दी है।
पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट
0 Response to "ब्रेकिंग: नैहर जाती महिला को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत"
Post a Comment