
कोरम के अभाव में पंसस बैठक स्थगित
रामगढ़वा (Ramgarhwa): शुक्रवार को प्रखंड पंचायत समिति की आहूत बैठक कोरम के अभाव में स्थगित हो गई।
जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया की मुखिया व पंसस मिलाकर कुल 39 सदस्य होते हैं, लेकिन बैठक के दौरान प्रमुख व उप प्रमुख के साथ कुल 18 सदस्य ही उपस्थित हुए। जिसके बाद एक घण्टा तक इन्तेजार कर बैठक को कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया है।
वहीं बैठक के दौरान अधिकांश पंचायत समिति सदस्य अनुपस्थित रहे। कोरम के अभाव में स्थगित बैठक के दौरान पीओ अश्विनी कुमार, जीपीएस पप्पू कुमार, एमओ अरविंद कुमार, मुखिया जैल सिंह, जया पांडेय, जायदा खातुन, चंद्रिका प्रसाद, भिखारी दास सहित कई मौजूद थे।
रामगढ़वा से अफ़ज़ल आलम की रिपोर्ट
0 Response to "कोरम के अभाव में पंसस बैठक स्थगित"
Post a Comment