
जाप नेता ने बांटे राशन किट
पिपरा (Pipra): पिछले दिन जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का दौरा हुआ था। पप्पू यादव के निर्देशानुसार जन अधिकार पार्टी के युवा प्रदेश प्रवक्ता अंकुश सिंह के द्वारा पिपरा विधानसभा के बंजरिया चकनिया, बैरिया रिंग बांध टूट जाने से हजारों प्रभावित परिवारों में सुख भोजन का वितरण किया गया।
शरीबसिंह ने कहा कि हमारे नेता पूरे बिहार में गरीबों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं। सबसे पहले पप्पू यादव हर विपदा में जनता के साथ खड़े हैं, चाहे वह चमकी बुखार हो, चाहे पटना की बाढ़ हो, चाहे कोरोना काल में हजारों लाखों मजदूरों को भी हर सम्भव मदद हो।
जन अधिकार पार्टी जनता के लिए लड़ती आई है, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम कर रही है। उन्हीं के विचारधारा को मानते हुए गरीबों की सेवा में सर्वोच्च देने को तैयार हूं। पिपरा विधानसभा के बड़े बुजुर्ग गार्जियन को जब मेरी जहां जरूरत है मुझे याद करें। मैं हर संभव मदद का प्रयास करूंगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय सिकंदर यादव, मनीष सिंह, अमित कुमार सिंह, गोलू सिंह, छात्र नेता कन्हैया गुप्ता, छात्र नायक पप्पू गुप्ता, संदीप कुमार, प्रदीप विशाल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सहित पार्टी के दर्जनों समर्पित साथी मौजूद रहे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "जाप नेता ने बांटे राशन किट"
Post a Comment