
राममंदिर शिलान्यास के अवसर पर भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन
पीपराकोठी (Piprakothi): अयोध्या में ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर बुधवार को क्षेत्र के सभी लोग पूरे भक्तिमय माहौल में इस पल के लिए बेसब्री से इन्तेजार करते नजर आए। सभी लोग इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए अपने अपने घरों में टीवी के सामने चिपके नजर आए।
इस अवसर पर कई लोगों ने अपने अपने घरों व सार्वजनिक स्थानों पर श्रीराम के झंडे को लगाकर खुशी का इजहार किया। इसके अलावा स्थानीय मुख्य चौराहा स्थित मयावृज मार्केट परिसर में इस अवसर पर भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला मंत्री पुजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सहनी, जिला मंत्री पुजेश श्रीवास्तव, राजू सिंह, टुन्ना गिरी, उमाशंकर शर्मा, कुमार राजेश सिंह, गुड्डू सिंह, अवधेश प्रसाद, रामेश्वर महतो, राजकिशोर सिंह, श्यामकांत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "राममंदिर शिलान्यास के अवसर पर भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन"
Post a Comment